22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के पाठकों पर हुई पुरस्कारों की बरसात

छपरा : प्रभात खबर के माॅनसून धमाका के अंतर्गत प्रथम लक्की ड्रा के पुरस्कार विजेताओं पर पुरस्कारों की बरसात हुई. फ्रिज, वाटर प्यूरीफायर, पानी का जार, ट्रैवलिंग बैग जैसे पुरस्कारों से लेकर चांदी के सिक्के, प्लास्टिक कंटेनर, लंच बॉक्स, दीवार घड़ी पाकर पाठक सराबोर हुए. पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे व उनकी प्रसन्नता […]

छपरा : प्रभात खबर के माॅनसून धमाका के अंतर्गत प्रथम लक्की ड्रा के पुरस्कार विजेताओं पर पुरस्कारों की बरसात हुई. फ्रिज, वाटर प्यूरीफायर, पानी का जार, ट्रैवलिंग बैग जैसे पुरस्कारों से लेकर चांदी के सिक्के, प्लास्टिक कंटेनर, लंच बॉक्स, दीवार घड़ी पाकर पाठक सराबोर हुए. पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे व उनकी प्रसन्नता देखते ही बनी.

शनिवार व रविवार को प्रभात खबर के हरिमोहन गली के विक्रमादित्य पथ स्थित स्थानीय कार्यालय पर पुरस्कार वितरण के समय जश्न भरा उत्सवी माहौल पैदा हो गया. प्रथम लक्की ड्रा के बंपर पुरस्कार विजेता सलेमपुर लाह बाजार निवासी संजय कुमार वर्मा को कैल्विनेटर का फ्रिज प्रदान किया. अपनी पत्नी संग पुरस्कार लेने पहुंचे श्री वर्मा ने विभोर होते हुए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही प्रभात उनका प्रिय समाचार पत्र रहा है.

उसकी खबरों की विश्वसनीयता व निष्पक्षता के वे कायल रहे हैं. वहीं, उनकी शिक्षक पत्नी ने कहा कि अब वे स्वयं को प्रभात खबर परिवार के अंग के रूप में महसूस कर रही हैं. शीतलपुर के रामाशंकर राय को ड्रा का द्वितीय बंपर पुरस्कार एक्वागार्ड का वाटर प्यूरीफायर प्रदान किया गया.तृतीय पुरस्कार रूप में डेरनी सुतिहार के प्रमोद कुमार शर्मा को मिल्टन का वाटर जार दिया गया. कुल 13 लोगों पर दीपावली के रूप में चांदी के सिक्कों की बरसात हुई,

तो लगभग तीन सौ लोगों को प्रभात खबर लोगों मुफ्त ट्रैवलिंग बैग, प्लास्टिक कंटेनर, मिलटन बुक, लंच बॉक्स, दीवार घड़ियां व ड्योड्रैंट प्रदान किया गया. पटना प्रसार विभाग से पुरस्कार वितरण के लिए आये संजीव कुमार, स्थानीय एजेंट अरविंद कुमार, सर्कुलेशन प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम लक्की ड्रा के शेष बचे पुरस्कार विजेता, जो किसी कारणवश नहीं पहुंच सके, उन्हें छठ पूजा बाद पुरस्कार हस्तगत कराया जायेगा. प्रभात खबर के माॅनसून धमाका के विजेताअों ने खुशी जाहिर की और प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए अपनी िवश्वसनीयता प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें