महुआ : विगत एक सप्ताह पूर्व महुआ में मिले आधा दर्जन से ज्यादा डेंगू के मरीजों के बावजूद भी अनुमंडल एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ-सफाई नहीं करायी जा रही है. इसके कारण स्थानीय लोगों में डेंगू जैसी घातक बीमारी का डर सताने लगा है. मालूम हो कि बाजार की विभिन्न सड़कों के किनारे बह रहे नालों के गंदे पानी एवं अनेकों जगहों पर लगे कूड़े-कचरों के ढेर के कारण डेंगू एक सप्ताह पूर्व ही अपना पांव पसार चुका है.
वहीं उक्त मच्छर के काटने से बाजार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग डेंगू बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं, जिनका इलाज अलग-अलग स्थानों पर हो रहा है. इसके बावजूद बाजार के विभिन्न गली-मुहल्लों में कूड़े-कचरे का ढेर लगा है बौर नगर पंचायत एवं अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी मौन बैठे हैं. बाजार निवासी सुमित सहगल, रमण गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज जायसवाल, संजीव सागर, बबलू चौधरी, कमल किशोर, संजय गुप्ता के साथ अन्य लोगों ने अविलंब कचरों की साफ-सफाई कराने की मांग की है.