मांझी : विधायक विजय शंकर दूबे ने शुक्रवार को मांझी के लगभग एक दर्जन छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ को छठ घाट की ओर जानेवाले रास्ते की मरम्मत, घाटों की बैरिकेडिंग कराने, चेंजिंग रूम बनवाने, शौचालय, लाइट तथा खतरनाक घाटों पर गोताखोरों की तैनाती करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी छठ घाटों पर मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है. इसके लिए स्थानीय पूजा समितियों को कार्यपालक अभियंता के पास एक आवेदन देना होगा. श्री दूबे ने कौरू-धौरू, दुर्गापुर, मांझी, रामघाट, मांझी थाना घाट, डुमरी, फतेहपुर, घोरहट, डोमाइगढ़ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, उमाशंकर ओझा, कन्हैया चौधरी, नेहाल खां, जलालुद्दीन खां, अलाउद्दीन खां, मयंक ओझा, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.