छपरा (सारण) : यात्री वाहनों पर ओवरलोडिंग के कारण अक्सर हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग नहीं रोकी जा रही है. जिले के प्राय: सभी मार्गों पर चलनेवाले यात्री वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर ढुलाई की जा रही है. वैसे प्रशासन का दावा है कि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है और नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन परिचालकों को पकड़ कर जुर्माना वसूला जा रहा है.
खास कर छपरा-नगरा-खैरा-मढ़ौरा-तरैया तथा छपरा-जलालपुर व बनियापुर-जनता बाजार, मांझी-एकमा, ताजपुर-एकमा और छपरा-गड़खा-भेल्दी-परसा-मकेर, शीतलपुर-परसा मकेर पथों पर यात्री वाहनों की छतों पर भी यात्रियों को बैठा कर ढुलाई की जा रही है. मालवाहक वाहनों पर भी यात्रियों की ढुलाई आम बात है. यात्री वाहनों पर क्षमता से अधिक ढुलाई करने के साथ-साथ म्यूजिक सिस्टम से तेज आवाज में वाहनों पर गीत बजाये जाने के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही हैं. मिनी बस, कमांडर जीप के अलावा टेंपो की भी छतों पर यात्रियों को बैठा कर ढोया जा रहा है. यही वजह है कि जिले में प्रतिदिन एक-दो जगहों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.