गंडक नदी के छठ घाटों का किया निरीक्षण
परसा : थाना क्षेत्र की गंडक नदी तथा दियारा क्षेत्र में स्थित छठ घाटों का निरीक्षण थानाध्यक्ष राजरूप राय तथा सीओ अवधेश कुमार नेपाली के द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में गंडक नदी में स्थित बलिगांव परसा, डीह दियारा तथा अन्य कई छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठ घाट की सुरक्षा के लिए उपस्थित लोगों से बातचीत कर गोताखोरों,
नाव, महाजाल तथा बांस के बैरियर की व्यवस्था की गयी तथा पुलिस पदाधिकारी को छठ के दिन मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया तथा आम जनता से शांतिपूर्ण माहौल रखते हुए सावधानी पूर्वक छठ महापर्व मनाने का अपील पदाधिकारियों ने की. साथ ही साफ-सफाई के लिए थाना क्षेत्र के कई तालाब, पोखर तथा नहर पर स्थित छठ घाटों का भी मुआयना किया गया. सभी घाटों पर सरकारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की भी बातें कहीं.