मतों के बिखराव का सीधा लाभ मिला वीएस दूबे को वैध वोटों का महज 24 फीसदी मत पाकर मांझी के कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत छपरा (सदर). जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार विजय शंकर दूबे के लिए यह चुनाव भाग्यशाली साबित हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल एक लाख 24 हजार, 290 मतों में से महज 24 फीसदी मत पाकर पूर्व मंत्री श्री दूबे एक बार फिर विधानसभा में जाने में सफल रहे. वहीं, मांझी विधानसभा क्षेत्र के निकटतम प्रतिद्वंद्वी केशव सिंह को 20652 मत प्राप्त हुए. वहीं, शेष 13 उम्मीदवारों ने 70 हजार से ज्यादा वोट आपस में बंदरबांट कर ली. यह जिले का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां मतदाताओं का मत पूरी तरह निर्दलियों या अन्य उम्मीदवारों के बीच बिखर गया. इस विधानसभा क्षेत्र में नीतीश सरकार में मंत्री रहे गौतम सिंह ने सपा प्रत्याशी के रूप में 13637 मत हासिल किये, तो लालू सरकार में मंत्री रहे रवींद्रनाथ मिश्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 9699 मत अपने झोले में डाल लिये. वहीं एनडीए से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश प्रसाद 12934 तथा राणा प्रताप सिंह डब्ल्यू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 14715 वोट अपनी झोली में बटोरे. वहीं, कम्युनिस्ट उम्मीदवार डॉ सत्येंद्र यादव ने कई बार जबरदस्त टक्कर दी व 17796 वोट हासिल किये.
BREAKING NEWS
मतों के बिखराव का सीधा लाभ मिला वीएस दूबे को
मतों के बिखराव का सीधा लाभ मिला वीएस दूबे को वैध वोटों का महज 24 फीसदी मत पाकर मांझी के कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत छपरा (सदर). जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार विजय शंकर दूबे के लिए यह चुनाव भाग्यशाली साबित हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement