19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर देना होगा ध्यान

शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर देना होगा ध्यान नयी सरकार के गठन से पूर्व प्रभात खबर के साथ आधी आबादी ने अपनी उम्मीदों को किया साझा महिलाओं ने कहा कि सुरक्षित माहौल बनाने पर सरकार को देना होगा विशेष ध्यान युवतियों ने कहा कि सुरक्षा के साथ बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसरों के सृजन पर […]

शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर देना होगा ध्यान नयी सरकार के गठन से पूर्व प्रभात खबर के साथ आधी आबादी ने अपनी उम्मीदों को किया साझा महिलाओं ने कहा कि सुरक्षित माहौल बनाने पर सरकार को देना होगा विशेष ध्यान युवतियों ने कहा कि सुरक्षा के साथ बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसरों के सृजन पर सरकार को देना होगा ध्यान नोट: वर्जन का फोटो नाम से है. संवाददाता, छपरा/दिघवाराविधानसभा चुनाव में आधी आबादी द्वारा वोट देने में बढ़ी दिलचस्पी का असर दिखा है. वोटिंग टर्नआउट में महिलाओं की अत्यधिक भागीदारी के कारण प्रदेश में महागंठबंधन की सरकार का बनना तय हो गया है. उम्मीद के मुताबिक, आधी आबादी ने एक बार फिर नीतीश की कार्यप्रणाली व सुशासन पर विश्वास कर अपना वोट दिया. प्रभात खबर ने आधी आबादी से बातचीत की एवं यह जानने का प्रयास किया कि नयी सरकार से महिलाओं की क्या उम्मीदे हैं? कमोबेश महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि नयी सरकार उनकी सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण बनाने का हर संभव प्रयास करे. वहीं युवतियों ने सुरक्षा के साथ-साथ पढ़ाई व रोजगार की बेहतर व्यवस्था करने की मांग दोहरायी. नयी सरकार से महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य पर भरोसा कर जनादेश दिया है. उम्मीद है कि सरकार महिलाओं की अपेक्षा व उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी.सरोज कुमारी शिक्षिकानयी सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने होंगे, ताकि भयमुक्त माहौल में महिलाएं अपने सर्वागीण विकास पर ध्यान दे सके. ललिता देवी महागंठबंधन के सत्ता में आने के बाद महिलाओं की उम्मीद नयी सरकार से काफी बढ़ गयी है. सरकार को बिजली व पानी की उपलब्धता को लेकर किये अपने वायदे को जल्दी पूरा करना होगा. अमिता उपाध्यायनयी सरकार से महिलाओं की काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं के विकास के लिए व रोजगार के अवसरों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार को पहल करनी होगी. रेणु देवीनीतीश कुमार को जनादेश देकर महिलाओं ने उनकी कार्यशैली पर भरोसा किया है. अब सरकार को भी महिलाओं के लिए अधिक-से-अधिक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना होगा. सीता देवीहर सरकार से युवा वर्ग सुरक्षित माहौल व बेहतर रोजगार के अवसरों के सृजन की उम्मीद करती है. हमलोगों को भी नयी सरकार से कई उम्मीदें हैं. चंचला बीती सरकार ने शिक्षक नियोजन में महिलाओं को आरक्षण देने समेत कई महत्वपूर्ण काम किये. उम्मीद है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आधी आबादी के कल्याण के लिए भी कई ठोस कदम उठाये जायेंगे. दिव्यानयी सरकार को आधी आबादी की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. वहीं बिजली, पानी, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता के लिए बेहतर कार्यक्रमों को शुरू करना होगा. प्रिंसी बिजली की दशा सुधरी है. मगर इसमें और सुधार की दरकार है, ताकि बल्ब की रोशनी के बीच पढ़ कर युवा वर्ग अपने जीवन को संवार सके. सलोनीप्रदेश में शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने की आवश्यकता है. सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने होंगे, जिससे स्कूल व कॉलेजों में बेहतर पढ़ाई हो. वहीं, परीक्षाओं से कदाचार को समाप्त किया जा सके. राजलक्ष्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें