21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेशपाल की नियुक्ति की हुई जांच

आदेशपाल की नियुक्ति की हुई जांच परसा. प्रखंड के उच्च विद्यालय, बाजितपुर में कार्यरत आदेशपाल के नियुक्ति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने जांच की. जांच के क्रम में नियुक्ति संबंधी पंजीयन रजिस्टर की जांच की गयी तथा साक्ष्य के लिए विद्यालय से निर्गत करा कर साथ ले गये. इस संबंध […]

आदेशपाल की नियुक्ति की हुई जांच परसा. प्रखंड के उच्च विद्यालय, बाजितपुर में कार्यरत आदेशपाल के नियुक्ति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने जांच की. जांच के क्रम में नियुक्ति संबंधी पंजीयन रजिस्टर की जांच की गयी तथा साक्ष्य के लिए विद्यालय से निर्गत करा कर साथ ले गये. इस संबंध में बीइओ चंद्रशेखर पाठक ने बताया कि उच्च विद्यालय, बाजितपुर में आदेशपाल के पद पर कार्यरत शत्रुघ्न उपाध्याय द्वारा अपने वेतन मानदेय को लेकर कोर्ट में परिवाद 4960/11 दर्ज कराया गया था, जिसके आलोक में नियुक्ति कागजात के सत्यापन की जांच के लिए शुक्रवार को विद्यालय पहुंच कागजात की जांच की गयी. जांच के आधार पर कागजात को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. जांच के क्रम में डीपीओ धनंजय पासवान, लेखापाल सनत सिंह के अलावा विद्यालय के कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें