पानापुर : मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय गुरुवार को प्रखंड के रसौली बिंदटोली पहुंचे एवं अग्निपीड़ित परिवारों का हाल-चाल लिया. घटना के 12 घंटे बाद भी अंचल कार्यालय द्वारा पीड़ित परिवारों को कोई भी सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर नाराज एसडीओ ने फोन पर ही सीओ को जम कर फटकार लगायी.
उसके बाद अंचल कार्यालय के कर्मचारी महेंद्र राम, रसौला बिंद टोली पहुंचे एवं प्रत्येक पीड़ित परिवार को 58-58 सौ की सहायता राशि प्रदान की. मुखियापति नेमा सिंह ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक हजार रुपये एवं पैक्स अघ्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने राशन एवं केरोसिन उपलब्ध कराया. मालूम हो कि बुधवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से योगेंद्र सहनी, बंगाली सहनी एवं मखन सहनी के फूसनुमा घर जल कर राख हो गये थे.