छपरा (कोर्ट) . फर्जी जिला परिवहन पदाधिकारी बन कर दूसरे प्रदेश से आनेवाले ट्रकों से वसूली करनेवाले गिरोह के चार सदस्यों को भगवान बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना अपने वाहन सहित फरार होने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष केशरीचंद ने बताया कि गुजरात के अंकलेश्वर से दो ट्रकचालक अपने ट्रकों में खेत में डाली जानेवाली कीटनाशक लेकर यूपी-छपरा के रास्ते पटना के अनिसाबाद जा रहे थे, जिसे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोगों ने बुधवार की रात 9-10 बजे के बीच डीटीओ का सहायक बन कर रोका तथा दोनों चालकों से कागजात के साथ ही प्रत्येक से तीन-तीन हजार रुपये की मांग की. स्कॉर्पियो में डीटीओ बन कर कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर निवासी मुनीलाल राय का पुत्र प्रमोद राय बैठा हुआ था. यह स्कॉर्पियो भी उसी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस वक्त दोनों ट्रक चालकों से पैसे की वसूली की जा रही थी. उसी वक्त थाने की गश्ती जीप वहां पहुंची. जीप को देख प्रमोद राय अपनी स्कॉर्पियो को लेकर फरार हो गया. वहीं, उसके सहयोगी बने चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र पंकज सिंह, यहीं के निवासी माधव सिंह का पुत्र राजू सिंह, इसी थाना क्षेत्र के रामपुर नूरनगर निवासी सखीचंद राय का पुत्र संजय कुमार राय और कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता निवासी रवींद्र सिंह का पुत्र सुड्डू कुमार सिंह शामिल हैं.
फर्जी डीटीओ गिरोह के चार पकड़ाये
छपरा (कोर्ट) . फर्जी जिला परिवहन पदाधिकारी बन कर दूसरे प्रदेश से आनेवाले ट्रकों से वसूली करनेवाले गिरोह के चार सदस्यों को भगवान बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना अपने वाहन सहित फरार होने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement