दिघवारा व कोपा का मैच हुआ ड्रॉ
छपरा : राजेंद्र स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित नीलिमा बसु फुटबॉल लीग में बुधवार को वाइएनसी, दिघवारा एवं फुटबॉल क्लब, कोपा के बीच मुकाबला हुआ. मैच बराबरी पर छूटा.
लगातार प्रयासों के बावजूद मैच समाप्ति तक दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी. मैच के मुख्य अतिथि सभापति बैठा थे. मौके पर विभूति नारायण शर्मा, राजन प्रसाद यादव, शिवजी राय, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार, वीरेंद्र यादव, रामबाबू राय, रामप्रीत रावत, जफरूल्लाह खां एवं नागेंद्र सिंह आदि थे.