छपरा (सदर) : डीपीओ एमडीएम अवधेश बिहारी ने सोनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, वाजितपुर, प्राथमिक विद्यालय कपूरचक तथा मध्य विद्यालय, सिताबगंज में एमडीएम संचालन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय, वाजितपुर तथा प्राथमिक विद्यालय, कपूरचक में एक भी बच्चा नहीं पाया गया. वहीं,
प्रधानाध्यापक भी विद्यालय से गायब मिले. इस कारण एमडीएम की विस्तृत जांच नहीं हो पायी. वहीं, मध्य विद्यालय, सिताबगंज में उपस्थिति पंजी में दिखाये गये बच्चों की संख्या तथा वास्तविक उपस्थिति में भारी अंतर पाया गया. डीपीओ ने बताया कि इन तीनों प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब किया जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.