बैंक उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
जलालपुर : प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार को दोपहर बाद कुव्यवस्था तथा लिंक फेल होने पर उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. इससे बैंक परिसर में अफरातफरी मची रही. उपभोक्ताओं का कहना था कि लाइन में घंटों खड़ा रहने के बावजूद कर्मियों द्वारा कार्य में बार-बार शिथिलता बरती जाती है.
वहीं, लाइन में लगे व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसमें सबसे अधिक महिलाएं शामिल हैं. ऐसी स्थिति प्राय: बनी रहती है. वहीं, इस संबंध में बैंक के वरीय प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर मोबाइल स्विच ऑफ था.