छपरा (सारण) : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के छोटा तकिया गांव में भूमि संबंधी विवाद में एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना सोमवार की है. घायल युवक का एक हाथ टूट गया है. घायल शंकर राय का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. शंकर के बयान पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज मामले में चंद्रदेव राय तथा उनके दो पुत्रों उमेश राय, उपेंद्र राय और भीष्म राय को नामजद किया गया है. भगवान बाजार थाने के सअनि हरेराम सिंह ने बताया कि घायल का बयान दर्ज कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खैरा थाना भेजा जा रहा है. घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद है. घायल ने बताया कि उसके खेत को जबरन जोता जा रहा था, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी और हाथ तोड़ दिया गया और एफआइआर कराने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.