अमनौर : सरकारी बैंकों के आठ दिन की लंबी छुट्टी के बाद शुक्रवार को अमनौर के सभी बैंकों में काफी भीड़ देखी गयी. मालूम हो कि दशहरा, मुहर्रम एवं चुनाव को लेकर सभी बैंक 22 से 29 अक्तूबर तक बंद रहे. इस कारण व्यवसायी वर्ग सहित हजारों लोग प्रभावित रहे. कई लोगों से ब्याज पर पैसा लेना पड़ा है.
शुक्रवार को बैंक का गेट खुलते ही उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगने लगी. हद तो यह हो गयी कि अमनौर-तरैया मुख्य पथ अमनौर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर मुख्य सड़क पर निकासी फॉर्म व पासबुक लेकर महिला उपभोक्ताओं ने अपनी जान की परवाह न कर लंबी कतार लगायी. वे बैंक में घुसने की इंतजार करती रहीं. इस कारण यातायात बाधित रहा.