22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना का कारण आपसी वर्चस्व या छेड़खानी!

छपरा (सारण) : घटना का कारण छेड़खानी है या आपसी वर्चस्व? इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. इनई पुल के पास मुकरेड़ा तथा इनई पश्चिमी अखाड़े के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक वारदात के कई कारण बताये जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हिंसक झड़प […]

छपरा (सारण) : घटना का कारण छेड़खानी है या आपसी वर्चस्व? इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. इनई पुल के पास मुकरेड़ा तथा इनई पश्चिमी अखाड़े के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक वारदात के कई कारण बताये जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हिंसक झड़प के कारण को लेकर जितनी मुंह, उतनी बातें कही जा रही हैं.

पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह मामला दोनों आखाड़ों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. इनई के ग्रामीणों का कहना है कि बिचला ब्रह्म स्थान के पास मुकरेड़ा जुलूस जब पहुंचा, उसी समय वहां खड़ी महिलाओं तथा युवतियों के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की, जिसे लेकर वहीं पर विवाद शुरू हुआ. इसे बीच-बचाव कर शांत करा दिया गया.

जुलूस जब इनई पुल के पास पहुंचा, तो विवाद पुन: शुरू हुआ और इसने हिंसक रूप ले लिया. डांस कर रही युवतियों से छेड़खानी पर हुई मारपीटमृतक विनय कुमार सिंह के बड़े भाई विनोद कुमार ने सात नामजद तथा 30-35 अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुकरेड़ा गांव के वीरेंद्र सिंह के द्वितीय पुत्र विनोद ने दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि इनई पुल के पास जुलूस पहुंचा, तो सभी आरोपित जुलूस में शामिल हो गये.

ट्रक पर बने चलंत मंच पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस कर रहीं युवतियों से छेड़खानी करने लगे, इस पर मारपीट हो गयी और भगदड़ मच गयी. इसी दौरान उसके भाई को पकड़ कर धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. ट्रक पर बने चलंत मंच में आग लगा दी गयी और ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

जेनेरेटर को पलट दिया गया. घायल विनय की मौत उपचार के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. क्या कहते हैं डीएमयह घटना काफी दु:खद है. इस मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है. घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

दीपक आनंदजिलाधिकारी, सारणक्या कहते हैं एसपी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है.सत्यवीर सिंहपुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें