28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 58.29 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट

जिले में 58.29 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोटछपरा में 57.87 प्रतिशत पड़े वोटसंवाददाता, छपरा (सदर)जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 58़ 29 फीसदी मतदाताओं ने शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातारण में अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोगों ने निडर होकर सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास किया. […]

जिले में 58.29 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोटछपरा में 57.87 प्रतिशत पड़े वोटसंवाददाता, छपरा (सदर)जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 58़ 29 फीसदी मतदाताओं ने शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातारण में अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोगों ने निडर होकर सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास किया. जिले में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदधिकारी सह डीएम दीपक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मतदान समाप्ति के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी. डीएम श्री आनंद ने बताया कि सबसे ज्यादा 63़ 71 मतदाताओं ने मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 54़ 94 फीसदी मतदाताओं ने एकमा विधानसभा क्षेत्र में मताधिकार का उपयोग किया. इसके अलावा मांझी विधानसभा क्षेत्र 57़ 31 फीसदी, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में 57़ 56, तरैया में 57़ 32 फीसदी में, छपरा विधानसभा क्षेत्र में 57़ 87 फीसदी, गरखा (सुरक्षित) में 59़ 81, अमनौर विधानसभा क्षेत्र में 56़ 26 फीसदी, परसा विधानसभा क्षेत्र में 60़ 22 फीसदी तथा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 57़ 62 फीसदी मतदान हुआ. डीएम ने बताया कि जिले के 201 आदर्श बूथ मतदाताओं एवं आम लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र रहे. विभिन्न बूथों पर प्रथम बार मतदान करनेवाले मतदाताओं को जिला प्रशासन के द्वारा पीठासील पदाधिकारी के माध्यम से प्रमाणपत्र दिया गया. अमनौर विधानसभा क्षेत्र के चंदिला गांव स्थित एक बूथ पर मतदाताओं ने मतदान का बहिस्कार किया. इस अवसर पर एस पी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. जिले के 2587 मतदान केंद्रों पर सभी आठ विधानसभा क्षे़त्रो में पांच बजे संध्या तक तथा नक्सल प्रभावित अमनौर व तरैया में चार बजे शाम तक ही मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें