31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस के खाते से नौ लाख की निकासी

संवाददाता, दिघवारा (सारण) थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दिघवारा शाखा से झौवा के पंचायत सचिव रामप्रवेश राय के निजी खाते से जालसाजों द्वारा नौ लाख, 14 हजार 818 रुपये की निकासी कर ली गयी. हालांकि, दिघवारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही जालसाज द्वारा निकाली गयी नौ लाख, 18 हजार की […]

संवाददाता, दिघवारा (सारण)

थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दिघवारा शाखा से झौवा के पंचायत सचिव रामप्रवेश राय के निजी खाते से जालसाजों द्वारा नौ लाख, 14 हजार 818 रुपये की निकासी कर ली गयी. हालांकि, दिघवारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही जालसाज द्वारा निकाली गयी नौ लाख, 18 हजार की राशि में से सात लाख, 78 हजार बरामद कर ली है. पंचायत सचिव श्री राय ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 24 अक्तूबर को वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के बीच पेंशन की राशि बांटने के लिए राशि का उठाव कर वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दिघवारा शाखा पहुंचे एवं चेक संख्या 302981 के माध्यम से सात लाख रुपये निकालने का चेक भर कर दिये. बैंक के कर्मचारी ने बताया कि आपके खाते में महज छह लाख, 86 हजार, 393 रुपये हैं, जबकि श्री राय के अनुसार उनके खाते में 16 लाख, 818 रुपया होना चाहिए. श्री राय ने इसकी जानकारी बीडीओ चंद्रशेखर सिंह को दी. जानकारी मिलते ही बीडीओ ने बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की. पता चला कि पंचायत सचिव द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की राशि उसके निजी खाता संख्या 30704370661 पर श्री राय द्वारा ही जमा करवायी गयी थी. बाद में जालसाज द्वारा उसी खाते की डुप्लिकेट पासबुक बनवायी गयी व उसी खाते के नाम से एटीएम कार्ड भी जारी करवा लिया गया. बाद में एटीएम कार्ड के माध्यम से सोनपुर, छपरा, डोरीगंज, नयागांव आदि एटीएम से 24 अगस्त, 13 से 23 अक्तूबर, 13 के बीच 9 लाख, 14 हजार, 818 रुपये की निकासी कर ली गयी. पंचायत सचिव ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिघवारा शाखा में उसने नौ मार्च, 2009 को खाता खुलवाया था, बाद में बैंक द्वारा उनके आवासीय पते पर एटीएम कार्ड निर्गत किया गया था मगर वे एटीएम का पीन नहीं लिये और ना ही उसके द्वारा कभी डुप्लिकेट पासबुक बनाने का आवेदन ही दिया गया. दिघवारा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जालसाज व्यक्ति को अवतार नगर थाना क्षेत्र के बड़का संठा गांव से शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान उसी गांव के रामप्रवेश राय के पुत्र वीरेंद्र किशोर उर्फ शैलेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस दबिश के बाद उक्त युवक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बताया कि पंचायत सचिव रामप्रवेश राय व उसके पिता का नाम रामप्रवेश राय एक ही होने का फायदा उठा कर उसने यह काम किया.

उसने कहा कि झौवा के उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अपने खाते में लगभग सात लाख रुपये जमा किया है, जबकि अन्य राशि को वह खर्च कर दिया है. पुलिस उक्त युवक से राशि रिकवरी का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें