छपरा : नीतीश कुमार तथा लालू प्रसाद रेल मंत्री रह चुके हैं. फिर भी बिहार में रेलवे के क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस क्षेत्र में आशातीत कार्य कर रहे हैं. उक्त बातें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने भाजपा प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता के समर्थन में कटहरीबाग में राजेशनाथ प्रसाद के आवास पर आयोजित बैठक में शहर के बुद्धिजीवियों तथा आम लोगों को संबोधित करते हुए कहीं.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेल के क्षेत्र में छपरा के विकास के लिए कार्य हो रहा है. बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने छपरा जंकशन के विकास तथा फ्लाइओवर पुल की आवश्यकता पर जोर दिया है. जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने डॉ सीएन गुप्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बैठक में प्रदीप सिंह, वैश्य समाज के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, अभय सिंह, सुधांशु शर्मा, उमाशंकर साहू आदि उपस्थित थे.
अध्यक्षता सुरेश विश्वकर्मा ने की. संचालन अरुण कुमार गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. बैठक में राजेश फैशन, नीरज कुमार जैन, ब्रजेश कुमार, सत्या सिंह, मनोज सिंह, शांतनु सिंह, डॉ एसके पांडेय, डॉ उदय पाठक, यशवंत सिंह आदि उपस्थित थे.