रजिस्ट्रेशन की तिथि विस्तारित करने की मांग
छपरा : बिहार बोर्ड से मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन की तिथि को 28 अक्तूबर से विस्तारित करने की मांग माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने की है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में शिक्षकों व कर्मियों की ड्यूटी लगने एवं लगातार बैंक बंद रहने के कारण 28 तक रजिस्ट्रेशन राशि का बैंक ड्राफ्ट बनवाना एवं डीइओ कार्यालय में जमा करना संभव नहीं है.
श्री राजेश ने व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए अंतिम तिथि को विस्तारित करने की अपील की है. ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा बिना दंड के 28 व सात नवंबर तक दंड सहित रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गयी है.