छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर चार ट्रेनों में छापेमारी कर आरपीएफ ने शराब के साथ पैंट्रीकार के पांच वेंडरों को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में की गयी, जिसमें राम प्रसाद तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. गुप्त सूचना के आधार पर डाउन पवन एक्सप्रेस, अप पवन एक्सप्रेस, अप अवध असम एक्सप्रेस, अप स्वतंत्रता सेनानी में छापेमारी की गयी.
इस दौरान चारों ट्रेनों में पैंट्रीकार में कार्यरत पांच वेंडरों को पकड़ा गया, जिनके पास से 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पकड़े गये वेंडरों में रंधीर, नीरज, मदन साह, सबीर, चंदन शामिल हैं. इस संबंध में आरपीएफ के द्वारा वेंडरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, सोनपुर के समक्ष पेशी के लिए सोमवार को भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पर्व-त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में पैंट्रीकार की भी जांच की गयी. पकड़े गये पैंट्रीकार के वेंडरों ने स्वीकार किया कि ट्रेनों में यात्रियों को ऊंचे दामों पर शराब उपलब्ध करायी जाती है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से ट्रेनों के पैंट्रीकार में शराब लेकर चलनेवाले वेंउरों में हड़कंप मचा हुआ है.