टेंपो पलटने से किशोर की मौत
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क पर नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर पुल के निकट सड़क के किनारे टेंपो पलट जाने से उस पर सवार 14 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि उस पर सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गये.
मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा कुदरबाधा निवासी मनोज सिंह के पुत्र विकेश कुमार के रूप में की गयी है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक के भाई विकास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.