22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगी हुंकार रैली : रूडी

संवाददाता, छपरा आगामी 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित हुंकार रैली दुनिया की सबसे बड़ी रैली होगी. इसमें बिहार समेत पड़ोसी राज्यों की जनता भी देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिये आ रही हैं. उक्त बातें राज्य सभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को छपरा […]

संवाददाता, छपरा

आगामी 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित हुंकार रैली दुनिया की सबसे बड़ी रैली होगी. इसमें बिहार समेत पड़ोसी राज्यों की जनता भी देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिये आ रही हैं. उक्त बातें राज्य सभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को छपरा शहर में रैली की सफलता हेतु आयोजित रोड शो के पूर्व भिखारी ठाकुर चौक पर कहीं. उन्होंने कहा कि रैली को असफल करने के लिये नीतीश कुमार साजिश कर रहे हैं, गांधी सेतु पर अचानक जिस तेजी से काम लगाया गया है, उससे यही जाहिर हो रहा है, ताकि उत्तर बिहार के लोग जाम में फंस जाये, मगर रैली से नीतीश के अहंकार को करार जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि अपने सुरक्षा का रोना रोने वाले राहुल गांधी के लिये भाजपा मांग करती है कि उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा दी जाये, मगर प्याज के आंसू रोने वाली गरीब जनता की आंखों का आंसू कौन पोछेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहले अपने पद से इस्तीफा दें तब सीबीआइ के समक्ष उपस्थित हो. श्री रूडी ने रैली पर केंद्रित होते हुए बताया कि पार्टी की महिला मोरचा घर-घर जाकर रैली में आने वाले लोगों के लिये फूड पैकेट जमा करेंगी व उनके द्वारा 30 हजार पैकेट रैली बांटे जायेंगे. फूड पैकेट देने के लिये हर घर में एक अलग ढंग का उत्साह है. उन्होंने कहा कि मोदी के स्वागत में सूबे की 11 करोड़ जनता खड़ी है. श्री रूडी ने कहा कि रैली की तैयारी की समीक्षा के लिये एक दिन पूर्व शनिवार को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व अरुण जेटली पटना पहुंचेंगे. संवाददाता सम्मेलन के बाद श्री रूडी ने रैली में शामिल होने के लिये छपरा में रोड शो किया व लोगों को आमंत्रित किया. रोड शो का काफिला गांधी चौक, कटहरी बाग, मौना चौक, साहेबगंज, थाना चौक समेत शहर के विभिन्न भागों से गुजरा.
मौके पर गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, प्रदेश परिषद् सदस्य राकेश सिंह, दिनेश सिंह राजन, प्रकाश रंजन नीकू, रंजीत सिंह, धर्मेद्र सिंह, मनोज कुशवाहा, मानस पीयूष, राजीव मुनमुन, डॉ धीरज कुमार सिंह, मुकेश चौधरी बाबा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने भी छपरा पहुंच लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की.
सोनपुर. हुंकार रैली दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी रैली होगी. 27 अक्तूबर को लोग सड़क मार्ग के साथ-साथ जल मार्ग से पटना के गांधी मैदान में देश के सबसे लोकप्रिय नेता भाई नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने पहुंचेंगे. उपरोक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद राजीव प्रताप रुडी ने शुक्रवार को शहीद महेश्वर उद्यान में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले से बड़ी संख्या में लोग पटना जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें