22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मालिनी अवस्थी वोटरों को करेंगी जागरूक

आज मालिनी अवस्थी वोटरों को करेंगी जागरूकसारण की ब्रांड एंबेसडर के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा रहा प्रशासन11 बजे दिन में राजेंद्र स्टेडियम में व दो बजे दिन में सोनपुर डाकबंगला में होंगे कार्यक्रम मंच बनाने व बैनर पोस्टर से पाटने की तैयारी अंतिम दौर में आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर […]

आज मालिनी अवस्थी वोटरों को करेंगी जागरूकसारण की ब्रांड एंबेसडर के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा रहा प्रशासन11 बजे दिन में राजेंद्र स्टेडियम में व दो बजे दिन में सोनपुर डाकबंगला में होंगे कार्यक्रम मंच बनाने व बैनर पोस्टर से पाटने की तैयारी अंतिम दौर में आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर आम जनों में खासा उत्साह फोटो : 20 सीएचपी 12, कैप्प्शन : मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाने की चल रही तैयारीसंवाददाता, छपरा (सदर)सुविख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी बुधवार 21 अक्तूबर को राजेंद्र स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को परवान पर पहुंचाने के लिए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इसका उद्देश्य है कि 28 अक्तूबर को बिहार विधानचुनाव के लिए जिले के 2585 मतदान केंद्रों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उनकी टीम के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. भारत खंडे विश्वविद्यालय, लखनऊ से स्नातकोत्तर व हिंदुस्तानी शस्त्रीय संगीत में महारथ हासिल व ठुमरी व कजरी में नयी पहचान कायम करनेवाली मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां आम जनों में उत्साह है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम तथा सोनपुर डाकबंगला मैदान में मंच तैयार करने का कार्य डीएम के निर्देशन पर डीपीआरओ बीके शुक्ला की देख-रेख में चलता रहा. राजेंद्र स्टेडियम में 11 बजे दिन तथा डाकबंगला मैदान, सोनपुर में दो बजे दिन में होनेवाले इस कार्यक्रम को लेकर राजेंद्र स्टेडियम के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को मतदाता जागरूकता अभियान व सारण में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित मालिनी अवस्थी के पोस्टर से पाटने का काम जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सरकारी एवं अर्धसरकारी संगठनों के माध्यम से भी किया जा रहा है, जिससे इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें