अपराधी को जब पकड़ा गया, उस समय उसके पास चार मोबाइल व एक महिला का पर्स भी था. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के बाबू लाल गुप्ता उर्फ लंगड़ा का पुत्र अनिल कुमार गुप्ता बताया जाता है. गिरफ्तारी के बाद अपराधी ने स्वीकार किया है कि वह करीब एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
30 जुलाई, 2015 को उदय सिंह की पत्नी का पर्स भी अपराधी ने चुरा लिया था. मुख्य रूप से वह छपरा-वाराणसी रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों में महिला यात्रियों का पर्स चुरा कर भागने का कार्य करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी को रेलवे पुलिस ने महत्वपूर्ण बताया है. उसकी गिरफ्तारी पर यूपी तथा बिहार की रेल पुलिस ने राहत की सांस ली है.