छपरा : के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष श्रीराम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की. इसमें वकीलों के हित में पेंशन स्कीम लागू किये जाने की मांग की गयी. बैठक में विचार किया गया कि वर्तमान में जिन बीमारियों को शामिल किया गया है,
उनमें कई बीमारियों की अनदेखी की गयी है. साथ ही जो राशि देय है, वह खर्च की तुलना में उचित नहीं है. निर्णय लिया गया कि जो अधिवक्ता 20 दिनों तक बीमार रहें, उन्हें मेडिकल सहायता मिलनी चाहिए.
बैठक का संचालन अध्यक्ष सियाराम सिंह ने किया. उपस्थित रहनेवालों में मुख्य रूप से निर्मल कुमार, तेजनारायण सिंह, सुनील कुमार शामिल थे.