छपरा (सदर) : डीइओ द्वारा नियोजित शिक्षकों एवं पुस्कालाध्यक्षों के वेतनमान निर्धारण का कार्य दुर्गापूजा अवकाश के पूर्व करने का निर्देश दिया गया है. परंतु, वैसे शिक्षक या शिक्षिका, जिनकी नियुक्ति अप्रशिक्षित के रूप में हुई है तथा विभाग से अनुमतिप्राप्त बीएड की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात प्रशिक्षित का मानदेय भुगतान की स्वीकृति के […]
छपरा (सदर) : डीइओ द्वारा नियोजित शिक्षकों एवं पुस्कालाध्यक्षों के वेतनमान निर्धारण का कार्य दुर्गापूजा अवकाश के पूर्व करने का निर्देश दिया गया है. परंतु, वैसे शिक्षक या शिक्षिका, जिनकी नियुक्ति अप्रशिक्षित के रूप में हुई है तथा विभाग से अनुमतिप्राप्त बीएड की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात प्रशिक्षित का मानदेय भुगतान की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया है,
उनके मामले को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा लंबित रखा गया है. ऐसी स्थिति में वैसे सभी शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण कार्य अवरुद्ध है. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने मामले की गंभीरता को लेे हुए सारण के डीइओ से मांग की है कि संबंधित शिक्षकों से शपथपत्र प्राप्त, प्रामाणपत्र सत्यापन की प्रत्याशा में औपबंधिक रूप से प्रशिक्षित का वेतनमान निर्धारित करने के संबंध में आदेश निर्गत करने की मांग की है.
जिला सचिव ने यह भी कहा है कि यदि इन शिक्षकों के वेतन निर्धारण संबंधित मामले को नजरअंदाज किया गया, तो माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्ष करने को विवश होगा एवं कार्यालयों में तालाबंदी करने को विवश होगा.