छपरा (सारण) : उचक्कों व नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसी जायेगी. पर्व-त्योहार में घर वापस आ रहे यात्री पहुंचेंगे सुरक्षित रेलवे प्रशासन दशहारा, छठ, दीपावली को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक तैयारी की है. इसमें कई स्तरों पर सुरक्षा के उपाय किये गये हैं. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में संयुक्त अभियान चलेगा. आरपीएफ तथा […]
छपरा (सारण) : उचक्कों व नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसी जायेगी. पर्व-त्योहार में घर वापस आ रहे यात्री पहुंचेंगे सुरक्षित रेलवे प्रशासन दशहारा, छठ, दीपावली को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक तैयारी की है.
इसमें कई स्तरों पर सुरक्षा के उपाय किये गये हैं. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में संयुक्त अभियान चलेगा. आरपीएफ तथा जीआरपी साथ-साथ कार्रवाई करेगी. ट्रेनों में मार्गरक्षण करेगी और जांच की कार्रवाई करेगी.
सादे लिबास में करें जांच
आरपीएफ तथा जीआरपी जवान सादे लिबास में ट्रेनों में जांच करें. संदिग्धों पर विशेष नजर रखें. ट्रेनों और स्टेशनों पर संदिग्धों को पकड़ कर जांच करें. ट्रेनों से उतरनेवालों की सहायता करने के बहाने उनकी असलियत का पता लगाएं. उनसे यह जाने की कहां से आ रहे हैं? कहां जाना है? बैग और अटैची या थैला में क्या है,
इतना पूछने के बाद अगर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलें तो, जांच करें. इस आशय का निर्देश रेल एसपी तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने दिया है.
वरीय अधिकारी करेंगे कैंप
यात्रियों की सुरक्षा तथा भीड़ पर नियंत्रण के लिए मंडल स्तर के अधिकारी छपरा जंकशन पर कैंप करेंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, ट्रेनों का परिचालन ससमय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल स्तर के अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश डीआरएम ने दिया है.