सारण जिले में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार मांझी विधानसभा क्षेत्र में शेष बचे हैं. ऐसी स्थिति में इस विधानसभा क्षेत्र में दो इवीएम लगाने की जरूरत जिला प्रशासन को होने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि जिले में तृतीय चरण के लिए नाम वापसी की तिथि 12 अक्तूबर निर्धारित है.
ऐसी स्थिति में यदि मांझी विधानसभा क्षेत्र में कम-से-कम तीन उम्मीदवार अपना नाम वापस नहीं लेते हैं, तो प्रशासन को हर हाल में दो इवीएम लगाने की मजबूरी होगी.
छपरा विधानसभा क्षेत्र, जिसमें 19 नामांकन पत्र दाखिल किये गये उनमें पांच नामांकन पत्र रद्द होने तथा अमनौर विधानसभा क्षेत्र, जिसमें 16 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, उनमें एक नामांकन पत्र रद्द होने के कारण अब 15 उम्मीदवार ही मैदान में रह गये हैं. ऐसी स्थिति में इन विधानसभा क्षेत्रों में भी दो इवीएम की जरूरत नहीं होगी. दो महिलाओं समेत 13 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब 133 उम्मीदवारों में आठ महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गयी हैं.