निरीक्षण में बंद मिला प्रशिक्षण केंद्र बनियापुर. बीइओ सह प्रखंड समन्वयक ब्रजकिशोर सिंह ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय सरयां, मध्य विद्यालय सोहई, मध्य विद्यालय, बनियापुर बालक, सीआरसी का औचक निरीक्षण किया, जहां आवर्ती प्रशिक्षण बंद पाया गया. प्रशिक्षण बंद होने को लेकर प्रखंड समनव्यक ने नाराजगी जताते हुए संकुल समन्वयक एवं संचालक से स्पष्टीकरण की मांग की. वहीं, संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर प्रशिक्षण मद में भेजी जानेवाली राशि पर रोक लगाते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट तलब करने की बात कही. क्या है आवर्ती प्रशिक्षणविद्यालय में पठन-पाठन के दौरान उत्पन्न समस्याओं में केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सीआरसी पर हर महीने नौ एवं 10 को संकुल से संबंध विद्यालय के शिक्षक सीआरसी पर इकट्ठा हो प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. इस दौरान पाठ्य पुस्तक से संबंधित कठिन प्रश्न विद्यालय संचालन के अंतर्गत आनेवाली समस्या एवं छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने के लिए आपस में चर्चा होती है एवं समस्याओं के निराकरण के लिए मिल बैठ कर उसका हल निकाला जाता है. प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा सीआरसी को राशि उपलब्ध करायी जाती है.
निरीक्षण में बंद मिला प्रशक्षिण केंद्र
निरीक्षण में बंद मिला प्रशिक्षण केंद्र बनियापुर. बीइओ सह प्रखंड समन्वयक ब्रजकिशोर सिंह ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय सरयां, मध्य विद्यालय सोहई, मध्य विद्यालय, बनियापुर बालक, सीआरसी का औचक निरीक्षण किया, जहां आवर्ती प्रशिक्षण बंद पाया गया. प्रशिक्षण बंद होने को लेकर प्रखंड समनव्यक ने नाराजगी जताते हुए संकुल समन्वयक एवं संचालक से स्पष्टीकरण की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement