छपरा (सदर): आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 7 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
रैली का उद्घाटन डीएम दीपक आनंद, एनसीसी के प्रशासी पदाधिकारी मेजर नितेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीएम श्री आनंद ने कहा कि जो लोग मतदान करने बूथों पर नहीं जाते, वैसे लोगों को बूथ पर ले जाने की जिम्मेवरी हम सभी की है. जब तक हर मतदाता मतदान नहीं करेगा, तब तक हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा.
उन्होंने सभी कैडेटों से टोले-मुहल्लों में जाकर वैसे मतदाताओं को चिह्नित कर प्रोत्साहित करने की जरूरत जतायी, जो इसके महत्व को नहीं समझते. उन्होंने हर एनसीसी कैडेट को कम-से-कम पांच मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी. साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया.
जगदम कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार बैठा, 7 बिहार बटालियन के प्रशासी पदाधिकारी मेजर नितेश सिंह ने डीएम का स्वागत करते हुए एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी दी.मेडल पहना कर डीएम ने किया पुरस्कृत17 से 30 सिंतंबर तक नयी दिल्ली के थल सेना कैंप में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएम दीपक आनंद ने अमित कुमार, बीट्टू कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी तथा अर्चना कुमारी को मेडल पहना कर पुरस्कार किया.
ये सभी कैडेट दिल्ली में ढाई माह तक थल सेना कैंप में प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं. मेजर नितेश सिंह के कुशल निर्देशन में सूबेदार मुख्तियार, हवलदार बुआ दत्ता आदि ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. इसमें कैप्टन एसए अता, लेफ्टिनेंट विश्वासमित्र पांडेय, सूबेदार मेजर पीबी गुरुंग, थर्ड ऑफिसर अनवारूल हक समेत तमाम बटालियन के स्टाफ मौजूद थे.