डमी उम्मीदवारों पर प्रशासन की कड़ी नजर प्रशासन के रुख को देख कर आधा दर्जन डमी उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने का बनाया मन प्रशासन को मिली है कुछ डमी के संबंध में सूचना कुल 146 उम्मीदवारों ने 64 निर्दलीय 12 तक निर्धारित है नाम वापसी की तिथि संवाददाता, छपरा (सदर)जिले के 10 विस क्षेत्रों के लिए कुल नामांकन करनेवाले 146 उम्मीदवारों में कम-से-कम 45 फीसदी उम्मीदवारों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रशासन से जारी सूची के अनुसार, जिले में लगभग 64 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में हैं. प्रशासन को आशंका है कि कई निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने फायदे के लिए कुछ प्रत्याशियों ने मैदान में उतारा है.प्रशासन की सख्ती से कई डमी उम्मीदवारों के चेहरे उड़े तू-डाल-डाल, तो मैं पात-पात की कहवात को चरितार्थ करते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इन डमी उम्मीदवारों का पता लगा कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने एवं जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इससे कुछ डमी उम्मीदवार आगामी 12 अक्तूबर तक नाम वापसी के पहले हर हाल में अपना नाम वापस लेने की फिराक में हैं. ऐसे उम्मीदवार उन उम्मीदवारों से अपना नाम वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिन्होंने अपनी सुविधा के लिए उनके नामांकन के लिए फाॅर्म खरीद कर नामांकन पत्र भरवाने तक के सारे खर्च किये हैं. ऐसी स्थिति में डमी खड़ा करानेवाले कुछ उम्मीदवार भी चिंतित नजर आ रहे हैं. आखिर वे करें तो क्यों करें. प्रशासन को मिली है आधा दर्जन डमी उम्मीदवारों के संबंध में सूचना!जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी की मानें, तो अबतक जिला प्रशासन को आधा दर्जन डमी उम्मीदवारों की सूचना प्राप्त हो चुकी है. तभी तो गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने छपरा शहर के विभिन्न निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय मेें निरीक्षण के दौरान डमी उम्मीदवारों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान डीएम ने सभी उम्मीदवारों, जिन्हें वाहन आवंटित किया जा रहा है, उनके नंबर का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है, जिससे हर कोई उनकी गाड़ी का नंबर जान सकें तथा उनकी कार्यशैली की शिकायत जिला पदाधिकारी को कर सकें. वहीं आम जनों, अभ्यर्थियों एवं मीडियाकर्मियों से भी डमी उम्मीदवारों के संंबंध में सूचना देने की अपील की. डमी उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है. आम जन डमी उम्मीदवारों के संबंध में सूचना सरकारी मोबाइल नंबर व ह्वाट्स अप 9473191267 पर ऐसे उम्मीदवारों एवं उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी दे सकते हैं. उनकी सूचनाएं गुप्त रखी जायेंगी. वहीं, प्रशासन को वैसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने में सहूलियत होगी, जो आयोग व प्रशासन को झटका देकर लोकतंत्र के महापर्व को अपवित्र करने की मंशा पाले हुए हैं. दीपक आनंदजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सारण
BREAKING NEWS
डमी उम्मीदवारों पर प्रशासन की कड़ी नजर
डमी उम्मीदवारों पर प्रशासन की कड़ी नजर प्रशासन के रुख को देख कर आधा दर्जन डमी उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने का बनाया मन प्रशासन को मिली है कुछ डमी के संबंध में सूचना कुल 146 उम्मीदवारों ने 64 निर्दलीय 12 तक निर्धारित है नाम वापसी की तिथि संवाददाता, छपरा (सदर)जिले के 10 विस क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement