आज नामांकन पत्रों की होगी जांच विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में जांच की व्यवस्था सभी उम्मीदवार अपने-अपने अधिकृत कार्यकर्ताओं को जांच के दौरान भेजेंगे12 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं उम्मीदवारडमी उम्मीदवारों पर जिला प्रशासन रख रहा कड़ी नजरफोटो : 8 सीएचपी 8 : निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी दीपक आनंदसंवाददाता, छपरा (सदर)जिले के सभी दस विधानसभा के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद के अनुसार, सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के सहयोग से पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच अपने-अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में करेंगे. इस दौरान उम्मीदवार या उनके निर्वाचन अभिकर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर अपने नामांकन में सहयोग कर सकते हैं. नामांकन की जांच को लेकर सभी उम्मीदवार के द्वारा अपने-अपने अधिकृत कार्यकर्ताओं को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. मालूम हो कि नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 12 अक्तूबर तक निर्धारित है. नामांकन पत्रों की जांच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा छपरा मुख्यालय शहर, मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में सुरक्षा की आवश्यक व्यवस्था की गयी है. डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों का किया निरीक्षणजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद ने छपरा जिला मुख्यालय स्थित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ, डीडीसी, एडीएम आदि तमाम निर्वाची पदाधिकारियों को कहा कि नामांकन में शामिल डमी उम्मीदवारों के संबंध में पूरी नजर रखें. डीएम ने कहा कि इस चुनाव में प्रशासन को सूचना मिली है कि दर्जन भर डमी उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हैं. इन डमी उम्मीदवारों की गतिविधियों के बारे में डीएम के मोबाइल एवं ह्वाट्स एप नंबर 9473191267 पर जानकारी दे सकते हैं. डीएम ने कहा कि यदि इनकी सूचना मिलती है, तो जांच करा कर डमी उम्मीदवारों व संबंधित उम्मीदवार, जिनके द्वारा खड़ा करा कर उनका दुरुपयोग कराया जा रहा है, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
आज नामांकन पत्रों की होगी जांच
आज नामांकन पत्रों की होगी जांच विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में जांच की व्यवस्था सभी उम्मीदवार अपने-अपने अधिकृत कार्यकर्ताओं को जांच के दौरान भेजेंगे12 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं उम्मीदवारडमी उम्मीदवारों पर जिला प्रशासन रख रहा कड़ी नजरफोटो : 8 सीएचपी 8 : निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी दीपक आनंदसंवाददाता, छपरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement