छपरा (कोर्ट) : विधि मंडल के वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट पेश करने के लिए गुरुवार को अधिवक्ताओं की एक आमसभा हुई, जिसमें विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया.
इसे अधिवक्ताओं ने ध्वनि मत से पारित किया. प्रस्तावित बजट में लगभग 25 लाख, 35 हजार रुपये की आय तथा 20 लाख, 57 हजार रुपये का व्यय दिखाया गया. बजट का मुख्य बिंदु था कि अपनी आमदनी से पश्चिमी छोर पर शेड का तथा भवन नंबर-2 की छत का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही विधि मंडल को इंटरनेट से जोड़ कंप्यूटरीकृत किया जायेगा,
जिसे एआइआर एवं क्रिमिनल जरनल की सीडी उपलब्ध रहेगी, जिससे अधिवक्ता लाभान्वित होंगे. बैठक में नियमित 1640 अधिवक्ताओं की सूची को स्वीकृत किया गया, जिन्हें दशहरा, दीपावली व छठ के मौके पर उनके खाते में पांच सौ रुपये भेजे जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही हाजिरी प्रपत्र की कीमत 15 रुपये से बढ़ा कर 20 रुपये करने का निर्णय लिया गया. महामंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के आय-व्यय का पूर्ण ब्योरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से संतुष्ट किया गया.