23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिली रसोई गैस, परेशानी

संवाददाता, छपरा (सारण) शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोर स्थित शिवा एलपीजी गैस एजेंसी के गोदाम पर शनिवार की सुबह सिलिंडर लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं को रसोई गैस नहीं मिलने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा. दशहरा के छुट्टी के कारण करीब एक सप्ताह से गैस का वितरण नहीं होने और होम डिलिवरी […]

संवाददाता, छपरा (सारण)
शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोर स्थित शिवा एलपीजी गैस एजेंसी के गोदाम पर शनिवार की सुबह सिलिंडर लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं को रसोई गैस नहीं मिलने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा. दशहरा के छुट्टी के कारण करीब एक सप्ताह से गैस का वितरण नहीं होने और होम डिलिवरी ठप रहने के कारण परेशान उपभोक्ता शनिवार को गैस मिलने की आस में सुबह 6 बजे ही गोदाम पर पहुंच गये और कतार में खड़े हो गये. लेकिन घंटों बाद भी रसोई गैस सिलिंडर का वितरण शुरू नहीं हो सका. इस वजह से उपभोक्ता नाराज हो गये और शोर गुल करने लगे. गोदाम के प्रबंधक व अन्य कर्मियों ने उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. उपभोक्ताओं का कहना था कि गैस की परची कटने के बाद 48 घंटे के अंदर उठाव नहीं किये जाने पर कर्मियों द्वारा दुबारा परची कटाने को कहा जाता है, इस वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है. दर्जनों उपभोक्ता शुक्रवार को भी गैस नहीं मिलने के कारण बैरंग लौट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें