24 घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में बुधवार को करेंट लगने से हुई थी मां-बेटी की मौत दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में करेंट लगने से मां-बेटी की मौत होने के 24 घंटे बाद दाउदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गुरुवार को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. मालूम हो कि बुधवार को लगुनी गांव निवासी रामेश्वर सिंह की पत्नी प्रमिला देवी, पुत्री नीरज कुमारी की करेंट लगने से मौत हो गयी. वहीं, एक पुत्री पिंकी गंभीर रूप से जख्मी हुई. पिंकी के फर्द बयान पर दाउदपुर थाने में बिजली विभाग की लापरवाही पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि बिजली कर्मियों द्वारा घर के पास विद्युत पोल लंबी दूरी पर गाड़ कर पेड़ के नीचे से नंगा तार दौड़ाया गया है, जहां घर और जमीन की दूरी करीब 10 फुट बतायी जाती है. इस घटना की सूचना कोलकाता में रह रहे रामेश्वर सिंह को मिली, तो वह आनन-फानन में घर पहुंचे. मां और बेटी की अंतिम विदाई में सबकी आंखें नम हो गयीं.
24 घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में
24 घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में बुधवार को करेंट लगने से हुई थी मां-बेटी की मौत दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में करेंट लगने से मां-बेटी की मौत होने के 24 घंटे बाद दाउदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गुरुवार को शवों को कब्जे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement