छपरा (सदर) : विधि व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक अक्तूबर को छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी उदित राय के समर्थकों को मनमाने ढंग से वर्जित क्षेत्र में प्रवेश करने की छूट देना,
कमोबेश तीन पदाधिकारियों को महंगा पड़ा. इन तीनों पदाधिकारियों में वरीय उपसमाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ तथा लघु सिंचाई विभाग, छपरा के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र प्रसाद यादव शामिल हैं.
इन तीनों पदाधिकारियों को एक अक्तूबर को डीएम ने विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया था.
तीन अक्तूबर को इन पदाधिकारियों की ड्यूटी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी उदित राय के समर्थन में निर्धारित संख्या में ज्यादा समर्थक प्रतिनियुक्ति स्थल से होकर गुजर गये. डीएम श्री आनंद ने इन तीनों पदाधिकारियों के कार्य को घोर लापरवाही एवं अनुशासहीनता मानते हुए दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही लिखा है कि क्यों न इन पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाये.