सोनपुर : त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन बरौनी से नयी दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस एवं इसी प्रकार दरभंगा से दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.
वरिष्ठ मंडल व वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि विशेष गाड़ियों के परिचालन से त्योहार के समय से अत्यधिक भीड़ में कमी आयेगी एवं यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी.
अप एवं डाउन दोनों दिशाओं से 14-14 फेरा का संचालन किया जायेगा. बरौनी से नयी दिल्ली गाड़ी संख्या-04415 एवं नई दिल्ली से बरौनी – 04416,
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04408/04407 दिल्ली से दरभंगा एवं दरभंगा से दिल्ली चलेगी. ट्रेनों का परिचालन 13 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बरौनी से एवं दरभंगा से छूटेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होती हुई दिल्ली को जायेगी.