21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमनौर व तरैया में प्रात: सात से संध्या चार बजे तक ही मतदान

छपरा(सदर) : 28 अक्तूबर को नक्सलग्रस्त अमनौर तथा तरैया विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: सात बजे से चार बजे तक ही मतदान होगा. वहीं, शेष आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रात: सात बजे से संध्या पांच बजे तक होगा. डीएम दीपक आनंद के अनुसार, नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन विशेष निगरानी रख रहा है. मतदाताओं को […]

छपरा(सदर) : 28 अक्तूबर को नक्सलग्रस्त अमनौर तथा तरैया विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: सात बजे से चार बजे तक ही मतदान होगा. वहीं, शेष आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रात: सात बजे से संध्या पांच बजे तक होगा.

डीएम दीपक आनंद के अनुसार, नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन विशेष निगरानी रख रहा है.

मतदाताओं को बूथ पर हर संभव मदद पहुंचाने की व्यवस्था : डीएम ने बताया कि एसपी के साथ लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर थाना परिसर में सभी बीडीओ थानाध्यक्ष, बीएलओ तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर मतदाताओं को हर हाल में बूथ पर बिना किसी भय के पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
इसके लिए सभी भेद्य टोलों को चिह्नित कर क्षेत्रीय सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि को पूरी स्थिति को लगातार देखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बैठक के दौरान विभिन्न बूथों पर बुनियादी सुविधाओं यथा रैंप, शौचालय, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति आदि की जानकारी लेकर हर हाल में मतदान से पूर्व सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया जा रहा है.
साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर लेखन-प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्टिकर, पोस्टर, स्टांप आदि के माध्यम से प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. वहीं, जिले के 90 हजार किसानों को वोट देने के लिए बल्क में एसएमएस भेजा जा रहा है. साथ ही 20 अक्तूबर को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में विशाल रैली जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायतों में निकाली जायेगी.
डीएम दीपक आनंद ने मतदाताओं से अपील की है कि वैसे मतदाता, जो बाहर नौकरी करते हैं तथा दशहरा एवं मोहर्रम के दौरान अपने घरों पर आते हैं, वे 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान को राष्ट्रीय पर्व मान कर हर हाल में मतदान करें.
इसके बाद ही पुन: अपने काम पर जाएं. उनके इस सहयोग से प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान व 70 प्रतिशत वोटर टर्न आउट के लक्ष्य में भारी मदद मिलेगी. जिले की ब्रांड एंबेसडर मालिनी अवस्थी तीन दिनों तक जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें