31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन हड़पने के मामले में होगी प्राथमिकी

संवाददाता, छपरा (सदर) मांझा स्टेट की जमीन के छपरा निबंधन कार्यालय से जाली रजिस्ट्री का नकल निकाल कर करोड़ों की संपत्ति हड़पने व जमीन बेचने के मामले में जिला अवर निबंधक द्वारा प्राथमिकी के लिए गुरुवार को नगर थाने में आवेदन भेज दिया गया. निबंधन विभाग सहायक महानिरीक्षक के निर्देश के आलोक में निबंधन कार्यालयों […]

संवाददाता, छपरा (सदर)

मांझा स्टेट की जमीन के छपरा निबंधन कार्यालय से जाली रजिस्ट्री का नकल निकाल कर करोड़ों की संपत्ति हड़पने व जमीन बेचने के मामले में जिला अवर निबंधक द्वारा प्राथमिकी के लिए गुरुवार को नगर थाने में आवेदन भेज दिया गया. निबंधन विभाग सहायक महानिरीक्षक के निर्देश के आलोक में निबंधन कार्यालयों के निरीक्षक द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इस पूरे मामले में शामिल जिन लोगों पर प्राथमिकी के लिए भेजा गया है, उनमें गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव निवासी स्व. राजबल्लभ राउत के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, तत्कालीन अभिलेखापाल अशोक कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन सर्चर मुसाफिर अंसारी शामिल हैं.वहीं मृत स्व. राजबल्लभ राउत के खिलाफ जीपी एके सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की सलाह दी गयी है, जिससे उन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मांझा स्टेट के परिजन धीरेंद्रानंद शाही, विरेश्वरानंद शाही द्वारा 19 फरवरी, 2013 को विभाग को लिखित शिकायत देकर बताया गया था कि स्व. रालबल्लभ राउत के नाम पर दस्तावेज संख्या 127, खाता संख्या 3703 की सात बीघा, पांच कट्ठा जमीन का जाली दस्तावेज 26 जुलाई, 2010 को राजबल्लभ राउत के नाम पर निकाला गया है. इसकी जांच एलटीआइ से करने पर दस्तावेज जाली मिला था. वहीं, 1936 के डीड में काली प्रसाद तथा पहचानकर्ता उत्तम राय का नाम है. मांझा स्टेट के परिजनों ने स्थानीय मुखिया व अन्य अधिकृत व्यक्तियों के द्वारा प्रमाणित कागजात दिये थे. राजबल्लभ राउत की मौत दास्तावेज निकालने के आठ से 10 साल पूर्व पहले हो चुकी थी. इस संबंध में ‘प्रभात खबर’ द्वारा संबंधित पक्षों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी को लेकर 16 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी.

मांझा स्टेट के परिजनों द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार, जब वीरेंद्र प्रसाद द्वारा अपने पिता के नाम जमीन होने की बात कहते हुए कम-से-कम सात लोगों को अलग-अलग प्लॉट रजिस्ट्री करने तथा रजिस्ट्री करानेवालों द्वारा कब्जे की कार्रवाई शुरू की गयी, तब मांझा स्टेट के परिजनों ने शिकायत की.विभागीय निर्देश, डीएम कुंदन कुमार से मश्विरा कर कानूनी पक्ष जान कर ही कानूनी कार्रवाई के लिए नगर थाने में भेजा गया है.

अजय कुमार जिला अवर निबंधक, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें