छपरा (सदर) : आगामी 28 अक्तूबर को सारण जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होनेवाले मतदान के लिए मंगलवार को हजारों सेविका, आशा, जीविका के स्वयंसहायता समूह से जुड़ीं महिलाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने मंगलवार की सुबह रैली निकाली.
रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने लोगों से मतदाता का प्रतिशत सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया.
डीएम ने जागरूकता से संबंधित लोकतंत्र हमसे वोट करें गर्व से का नारा स्वयं लगाया. जागरूकता रैली के दौरान शामिल हजारों की संख्या में लोगों ने वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल आदि नारे लगाये. डीएम ने रैली में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया.
इस दौरान महारैली के शक्ल में दिख रही जागरूकता रैली में एक हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी मतदाता जागरूकता के स्लोगन एवं प्ले कार्ड को लटकाते हुए भाग लिया. डीएम ने पूरे शहर में इस रैली का नेतृत्व किया. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएस अमित कुमार पांडेय, बीडीसी रविकांत तिवारी,
डीपीआरओ बीके शुक्ला, डीआरडीए निदेशक सुमेश माथुर आदि उपस्थित थे. प्रखंडों में भी निकली रैलीउधर, पानापुर में जागरूकता रैली के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने पहले वोट गिराऊंगी, तभी चूल्हा जलाउंगी के नारों के साथ बीडीओ शशिभूषण साहू के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया. उधर, लहलादपुर प्रखंड के प्रेरकों एवं टोला सेवकों की बैठक बीडीओ सुभाष चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई.
इसमें घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान बीआरपी बबीता कुमारी, कार्यक्रम समन्वयक, रिमा कुमारी, सहाना खातून, अच्छेलाल यादव, ओम प्रकाश शामिल थे.
अमनौर में बालिका मध्य विद्यालय अमनौर के शिक्षकों की छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाज के हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया. बीडीओ पंकज कुमार, नवीन पुरी, सुजीत कुमार आदि शामिल थे.
उधर आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं ने भी रैली निकाल कर मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया. दाउदपुर में बीइओ अंचल एक के नेतृत्व में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, समतापार में समन्वयक एवं एचएम के साथ बैठक हुई, जिसमें मतदान केंद्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों यथा रैम, विद्युत, शौचलय, पेयजल आदि की समीक्षा की गयी.