संवाददाता : छपरा (सारण) मीटर जला पड़ा है. कई बार विद्युत अधिकारियों से शिकायत की. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक वर्ष से गलत विपत्र भेजा जा रहा है.
सुधार के लिए शिविर में कई बार आवेदन दिया, लेकिन हर माह गलत विपत्र भेजा जा रहा है. कुछ इसी तरह का आरोप लगा रहे थे विद्युत कार्यालय में हंगामा कर रहे उपभोक्ता. सोमवार को काफी संख्या में उपभोक्ता राजेंद्र सरोवर स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में पहुंचे और विद्युत विपत्र में सुधार करने की मांग करने लगे.
उस समय कोई अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं था और कर्मचारी उपभोक्ताओं को इसके लिए वरीय अधिकारियों से मिलने को कह रहे थे. इस सलाह पर उपभोक्ता आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. उपभोक्ताओं ने तोड़-फोड़ का भी प्रयास किया.