सोनपुर/दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर व नयागांव स्टेशनों के मध्य ओवरहेड विद्युत तार गिरे होने की अफवाह को लेकर मंगलवार की शाम रेल प्रशासन परेशान दिखा एवं लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डुमरी गांव के स्थानीय लोगों ने डाउन रेलवे लाइन पर ओवरहेड विद्युत तार के गिर होने की झूठी सूचना नयागांव स्टेशन को दी. इसके बाद त्वरित पहल कर कंट्रोल, सोनपुर को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद रेलकर्मी हरकत में आ गये एवं बाद में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
मगर बात पूरी तरह अफवाह निकली, तब जाकर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली. इस दरम्यान डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनें नयागांव से छपरा तक डाउन रेलवे लाइन पर खड़ी रहीं. इससे लगभग डेढ़ घंटे बाद डाउन रेल लाइन पर परिचालन शुरू हो सका.