28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा हत्याकांड मामले में अभियुक्त की हुई पेशी

छपरा (कोर्ट) : इसुआपुर के थानाध्यक्ष की हत्या के बाद टेक्निकल सेल द्वारा दर्ज कराये गये मामले के अभियुक्त को प्रोडक्शन के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. शुक्रवार को इसुआपुर थाना कांड संख्या 146/14 के अभियुक्त अमनौर के परशुरामपुर निवासी पंकज कुमार सिंह को मंडल कारा से विपिन बिहारी राय के कोर्ट में पेश […]

छपरा (कोर्ट) : इसुआपुर के थानाध्यक्ष की हत्या के बाद टेक्निकल सेल द्वारा दर्ज कराये गये मामले के अभियुक्त को प्रोडक्शन के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.
शुक्रवार को इसुआपुर थाना कांड संख्या 146/14 के अभियुक्त अमनौर के परशुरामपुर निवासी पंकज कुमार सिंह को मंडल कारा से विपिन बिहारी राय के कोर्ट में पेश किया गया.
न्यायिक पदाधिकारी ने प्रोडक्शन के उपरांत न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए कारा भेजे जाने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि पंकज अबतक इस मामले के अन्य आरोपितों में शामिल नहीं हुआ था, जो इस प्रोडक्शन के बाद शामिल हो गया. न्यायालय ने अभियुक्त को अगली तिथि पर रिकार्ड किये जाने का आदेश दिया है.
बताते चले कि टेकनिकल सेल के प्रभारी नीरज कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पंकज समेत अन्य को अभियुक्त बनाया गया था जिसमें न्यायालय ने अन्य सभी पर संज्ञान भी ले चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें