महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का 12 सितंबर की रात्रि में जुलूस व 13 सितंबर को महावीरी अखाड़ा का झंडा निकाला जायेगा.
मेले को शांतिपूर्ण कराने के लिए महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार के कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में शहर व मौनिया बाबा मेला प्रांगण की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल, विधि व्यवस्था, चिकित्सा शिविर आदि पर विचार-विमर्श किया गया. एसडीओ ने कहा कि मेला पूर्व भी तैयारी की समीक्षा की जायेगी.
बैठक में डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज, एमओ रवि कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज अहमद, मुंशी सिंह, अमरेंद्र कुमार राठौर, प्रो सुबोध सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.