छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मील हादसा मामले में अभियोजन द्वारा दो विशेषज्ञों की गवाही दर्ज करवायी गयी. बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में गंडामन हादसा मामले की सत्र वाद संख्या 811/13 में साक्ष्य के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के दो विशेषज्ञों विजय कुमार तथा नीरज कुमार बारमरी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
दोनों विशेषज्ञों ने गवाही के दौरान कहा कि उनके द्वारा मृत बच्चों के विसरा की स्वयं जांच की गयी था तथा जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया. न्यायालय ने दोनों विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गये जांच प्रतिवेदन को प्रदर्श मार्क किया. ज्ञात हो कि हादसे में मरे 23 बच्चों में एक विसरा की जांच नीरज कुमार बरमारी ने तथा बाकी 21 बच्चों के विसरे की जांच विजय कुमार ने की थी.
दोनों गवाहों का परीक्षण लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह बेजोड़ तथा अपर लोक अभियोजक प्रमोद भरतिया तथा सहायक समीर कुमार मिश्र ने किया. वहीं, प्रति परीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला राय और नरेश प्रसाद ने किया. वहीं, आरोपित बनायी गयी मीना देवी और अजरुन राय को मंडल कारा से न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया. न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए पुन: मंडल कारा भेजे जाने का आदेश दिया.