छपरा (सारण) : जिले में सभी तरह की सरकारी चिकित्सा सेवाएं 20 अगस्त को 24 घंटे तक ठप होनेवाली थी. इसे 24 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्य सरकार व राज्य संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के आलोक में हड़ताल को 24 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मांगों को पूरा करने के लिए सरकार ने तीन दिनों की मोहलत मांगी है. मालूम हो कि इमरजेंसी से लेकर ओपीडी समेत सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम ठप रखने की बात कही जा रही थी.
तीन सूत्री मांगों के समर्थन में 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गयी थी. सभी सरकारी नियमित चिकित्सक, संविदा पर बहाल चिकित्सक, दंत चिकित्सक तथा आयुष चिकित्सकों ने इसमें शामिल होने की सहमति दी थी.