बनियापुर: किराना दुकान में बगैर अनुज्ञप्ति के अवैध ढंग से बरामद शराब के मामले में थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
दर्ज प्राथमिकी में पिठौरी तख्त टोला निवासी शंभु साह को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की किराना दुकान की आड़ में व्यापक पैमाने पर अवैध शराब का धंधा चल रहा है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने टीम गठित की. पुलिस की आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा. वहीं, किराना दुकान में भारी मात्र में देशी शराब बरामद की गयी. थाने की पुलिस अवैध शराब के कारोबारी के विरुद्ध सख्त है और आये दिन हो रही छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.