छपरा: (सारण) . लूट व चोरी के कई मामलों में वांटेड दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. तीन दिनों के अंदर पुलिस की यह पांचवीं कामयाबी है. मशरक में हुई डकैती तथा शहर से बाइक चोरी की हुईं घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को कई […]
छपरा: (सारण) . लूट व चोरी के कई मामलों में वांटेड दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. तीन दिनों के अंदर पुलिस की यह पांचवीं कामयाबी है. मशरक में हुई डकैती तथा शहर से बाइक चोरी की हुईं घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को यह सफलता उस समय हाथ लगी,
जब खैरा थाने की पुलिस सोमवार की रात में क्षेत्र में गश्ती करने निकली थी. इसी क्रम में खैरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ के समीप सुनसान जगह पर दो अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे, जो पुलिस को देख कर भागने लगे. उन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों की तलाशी लेने पर 315 बोर के तीन कारतूस बरामद हुए. वहीं, पुलिस को देख कर अपराधियों ने पिस्टल को तालाब में फेंक दिया. दोनों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पकड़े गये अपराधियों में एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपुर मठिया के मतवर राय का पुत्र दिनेश राय तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के दामोदर गांव के शिवजी राय का पुत्र मिथिलेश राय शामिल है. दिनेश राय के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से कई आपराधिक मामले लंबित हैं. मिथिलेश राय पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है.
छपरा से चुरायी थी बाइक
दोनों अपराधियों के पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह छपरा नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित बीपी कॉम्प्लेक्स के पास से चुरायी गयी थी. बरामद बाइक दवा व्यवसायी की है. दोनों अपराधियों के द्वारा चोरी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात भी सामने आयी है.
कई मामलों में गया है जेल
गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय कई मामलों में वांटेड तथा चाजर्शीटेड है. मशरक में हुई डकैती के मामले में दिनेश वांटेड है, जिसकी तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी. इसी तरह एकमा थाना कांड संख्या 160/2013 में चाजर्शीटेड है. यह लूट का मामला है. इसके अलावा कई अन्य मामलों में वह पहले भी जेल जा चुका है.