स्वतंत्रता दिवस के दिन बाइक सवार को चाकू मार कर लूटपाट करने गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है तथा 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मुफस्सिल […]
स्वतंत्रता दिवस के दिन बाइक सवार को चाकू मार कर लूटपाट करने गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है तथा 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया गिरि टोले के पास शनिवार को अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया था और उससे साढ़े चार हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधी कई लूट के मामले में वांछित हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव के अभिषेक कुमार सिंह तथा हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी गयी राशि साढ़े चार हजार रुपये तथा खून लगा चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष के अनुसार, इस मामले में दो अन्य अपराधियों रितेश सिंह तथा राकेश सिंह को संलिप्त पाया गया है, जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. दोनों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल तथा लूट के शिकार तरुण कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि दर्ज होने के बाद खैरा, नगरा तथा मुफस्सिल थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की, जिसमें यह सफलता हाथ लगी.एक माह से सक्रिय थे अपराधी :पकड़े गये दोनों अपराधी करीब 20 दिनों से सक्रिय थे और मुफस्सिल, खैरा तथा नगरा थाना क्षेत्रों में लूट व राहजनी की छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पैदल राहगीरों,साइकिल, मोटरसाइकिल सवारों से लूटपाट करना व ऐश-मौज करना इनका मुख्य काम है. खैरा में हुई लूट की घटना के दो दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना को इन अपराधियों ने अंजाम दिया था.क्या कहते हैं एएसपी
खैरा तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर हुई लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गयी राशि साढ़े चार हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं. साथ घटना में प्रयोग किये गये को चाकू भी बरामद किया गया है. सत्यनारायण प्रसाद
अपर पुलिस अधीक्षक, सारण